10 से ज्यादा मजदूर चौक पर मंत्री से लेकर विधायक और निगम के अफसर मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे
इन्दौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने आज शहर के 10 मजदूर चौक पर वैक्सीन (Vaccine) लगाने का अभियान चलाया, लेकिन कई स्थानों पर मजदूर नहीं पहुंचे। खजराना में लगाए कैम्प में मजदूरों के न पहुंचने पर विधायक महेन्द्र हार्डिया (Mahendra Hardia) खुद मजदूर चौक (Mazdoor Chowk) पहुंचे और मजदूरों को समझाया तब कहीं जाकर कैम्प में मजदूरों का जमावड़ा हुआ। हालांकि कल मुनादी कर मजदूरों को वैक्सीन की जानकारी दी गई थी। आज सुबह मंत्री से लेकर विधायक और निगम अफसर सक्रिय हो गए और मजदूरों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए जागरूक करते रहे। कुछ जगह तो मजदूरों ने अपने परिवार के सदस्यों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगवाई।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शहर के नागरिकों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए अलग-अलग सुविधाएं नगर निगम (municipal Corporation) अब तक देता रहा है। इसके तहत ड्राइव इन वैक्सीनेशन का भी सफल आयोजन किया गया था। कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को निर्देश दिए कि शहर के सभी प्रमुख मजदूर चौक (Mazdoor Chowk) पर मजदूरों के लिए वैक्सीन लगाने के कैंप आयोजित किए जाएं, जिसके चलते कल से सभी मजदूर चौक पर मुनादी हुई थी कि आज सुबह 7 बजे से मजदूरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आज सुबह अग्रसेन चौराहे पर लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे और वहां चल रहे वैक्सीनेशन (Vaccination) कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कई मजदूरों से भी बातचीत कर पूछा कि वैक्सीन लगवाई कि नहीं और कई मजदूरों को आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने को कहा। वहीं दूसरी ओर खजराना के मजदूर चौक (Mazdoor Chowk) में विधायक महेंद्र हार्डिया अपने साथियों के साथ पहुंचे और आसपास बैठे मजदूरों के पास पहुंचकर पूछा कि वैक्सीन लगवाई अथवा नहीं। कुछ डर रहे थे तो उन्हें कहा कि वैक्सीन से कुछ नहीं होगा। इस दौरान वहां निगम के अधिकारियों ने भी मजदूरों को समझाइश देकर वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। कैंप लगाने के पहले आसपास के हिस्सों में निगम ने सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र को चकाचक किया था, ताकि वहां किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वैक्सीन लगाने के साथ-साथ सेंटरों पर मजदूरों को सेनिटाइजर और मास्क भी बांटे गए।
इन स्थानों पर लगे थे कैंप
निगम ने अग्रसेन नगर चौराहा, चंदननगर चौराहा, रोबोट चौराहा, एयरपोर्ट रोड, सीतलामाता बाजार, खजराना, मूसाखेड़ी चौराहा, बजरंग नगर, गौरीनगर मजदूर चौक आदि स्थानों पर कैम्प लगाए थे। कैम्प में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ निगम के आला अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved