img-fluid

वैक्‍सीन विशेषज्ञ का दावा- भारत में एंडेमिक बनने जा रहा है कोरोना

September 21, 2021

नई दिल्‍ली। टीका विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप कांग (Vaccine specialist Dr Gagandeep Kang) ने रेखांकित किया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) संभवत: स्थानिकता या ‘एंडेमिसिटी’ (endemicity) की दिशा में आगे बढ़ रहा है और स्थानीय स्तर संक्रमण जोर पकड़ेगा तथा देश भर में फैल कर महामारी (Pandemic) की तीसरी लहर(Third Wave) का रूप लेगा लेकिन वह पहले जैसे पैमाने का नहीं होगा।
किसी भी बीमारी के लिए स्थानिक या एंडेमिक वह चरण है जिसमें आबादी (लोग) उस वायरस के साथ जीना सीख जाते हैं। यह महामारी से बहुत अलग है जो बड़ी संख्या में आबादी को अपने चपेट में ले लेती है।
एक इंटरव्‍यू में कांग ने भारत (India) में कोविड-19(Covid-19) स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरी लहर (Second Wave) के बाद देश की करीब एक तिहाई आबादी इससे प्रभावित हो चुकी है।



उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में क्या हम उस तिहाई में वही आंकड़े और वही पैटर्न पा सकेंगे जो हमने दूसरी लहर के दौरान देखा? मुझे लगता है कि इसकी संभावना कम है। हम स्थानीय स्तर पर संक्रमण को जोर पकड़ते देखेंगे जो छोटा होगा और देश भर में फैलेगा। वह तीसरी लहर बन सकती है, और ऐसा हो सकता है अगर हमने त्योहारों को लेकर अपना व्यवहार नहीं बदला। लेकिन उसका पैमाना उतना नहीं होने जा रहा जो हम पहले देख चुके हैं।’’
यह पूछने पर कि क्या कोविड भारत में एंडेमिक की स्थिति में पहुंचने की दिशा में है, कांग ने कहा, ‘‘हां।’’ वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर कांग ने कहा, ‘‘जब आपके पास कुछ ऐसा हो, जो निकट भविष्य में समाप्त नहीं होने वाला, फिर वह एंडेमिक स्थिति की ओर बढ़ रहा होता है। फिलहाल हम सार्स-सीओवी2 वायरस को खत्म करने या समाप्त करने के लक्ष्य से काम नहीं कर रहे हैं, इसका तात्पर्य है कि इसे एंडेमिक बनना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां कई एंडेमिक बीमारियां हैं जैसे इंफ्लूएंजा (फ्लू), लेकिन यहां एंडेमिक के साथ-साथ महामारी का खतरा भी है। उदाहरण के लिए अगर (कोरोना वायरस का) कोई नया स्वरूप आता है, जिससे लड़ने की क्षमता हमारे शरीर में नहीं है तो वह फिर से महामारी का रूप ले सकता है।’’ कांग ने कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर टीके विकसित करने पर जोर दिया।

Share:

Corona की तीसरी लहर के लिए Ujjain ने खोले द्वार

Tue Sep 21 , 2021
महाराष्ट्र और केरल में लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद भी वहां से आने वाले यात्रियों के लिए जांच तक जरुरी नहीं-महाकाल में भी आ रहे हैं महाराष्ट्र के यात्री महाराष्ट्र की बंद बसों को दोबारा शुरू किया, दूसरी लहर से नहीं ली कोई सीख उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved