img-fluid

खजराना और रणजीत हनुमान मंदिर पर वैक्सीन की भक्ति, मंदिरों में टीके

July 01, 2021

इंदौर।  वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination Centers) के अलावा शहर के दोनों बड़े मंदिरों (Big Temples) पर भी आज वैक्सीनेशन की भक्ति दिखाई दी। यहां टीका लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। विभाग ने दोनों मंदिरों को 1-1 हजार टीके दिए हैं।
दो दिन के बाद आज से फिर वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। आज शहर में केवल कोविशील्ड कंपनी (Covishield Company) का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए इंदौर में 175 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर सुबह से टीकाकरण शुरू हो चुका है, लेकिन खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) और रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) पर टीका लगवाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। दोनों मंदिरों पर टीके के 1-1 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं। ये दोनों ही सेंटर ऐसे हैं, जहां आज सबसे ज्यादा टीके लगाए जाना हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि लाइन में खड़े व्यक्ति जल्द ही टीके लगवाकर यहां से रवाना हो जाएं, लेकिन सुबह 10 बजे तक दोनों मंदिरों में लाइन में सैकड़ों लोग गए थे। खजराना गणेश मंदिर पर तो खजराना की मुस्लिम कालोनियों की महिलाएं बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंची थीं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  द्वारा इंदौर में बनाए गए 175 केन्द्रों में से 118 केन्द्रों पर मात्र ढाई-ढाई सौ डोज पहुंचाए गए हैं, जबकि 10 केन्द्रों पर 3 हजार डोज, 12 केन्द्रों पर 4800, 6 केन्द्रों पर 3 हजार, 22 केन्द्रों पर 600-600 डोज पहुंचाए गए हैं। हालांकि 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में वैक्सीन को लेकर अभियान चलाने की तैयारी थी, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब कल एक बार फिर वैक्सीन नहीं लगेगी और 3 जुलाई को फिर इसी तरह वैक्सीनेशन (Vaccination)  का कार्य किया जाएगा।


आज वार्ड 33 में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, विजयवर्गीय सिलावट बांटेंगे पुरस्कार
सुखलिया कम्युनिटी हॉल में आयोजन, स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
शहर के 85 वार्डों में वैक्सीनेशन (Vaccination)  में अव्वल आने की होड़ मची हुई है। आज वार्ड क्रमांक 33 में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा होने पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat), विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) पहुंच रहे हैं, जो वैक्सीन लगवाने वालों को पुरस्कार बांटने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान भी करेंगे। सुखलिया चौराहा स्थित कम्युनिटी हॉल में यह आयोजन होगा। यहां आज सुबह से लंबी लाइन लगी हुई है। पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर और अशोक खंडेलवाल ने बताया कि इस वार्ड में 19 हजार 771 लोग हैं, जिनमें से 236 को टीका लगना बाकी था। सुबह साढ़े 10 बजे तक यहां 217 लोगों को टीका लग चुका है और 12 बजे तक पूरे वार्ड के लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। आज जो लोग टीका लगवा रहे हैं, उन सभी को पुरस्कार भी बांटे जा रहे हैं। दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 25 में भी आज शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाना था, लेकिन पिंक फ्लावर स्कूल का सेंटर बंद करने के कारण परेशानी आ गई। पूर्व पार्षद चंदू शिंदे ने कहा कि फिर भी नंदानगर पेढ़ी के केन्द्र पर लोगों को टीके लगवाए जा रहे हैं और आज हमारे वार्ड में अधिकांश लोगों को टीके लग जाएंगे।


Share:

नेशनल डॉक्टर्स डे पर बोले आयुष्मान खुराना, ‘डॉक्टर व पूरा मेडिकल समुदाय ही असली सुपरहीरो है!’

Thu Jul 1 , 2021
मुंबई। अपनी अगली फिल्मों ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त अभिनेता आयुष्मान खुराना ने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के सभी डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल समुदाय को सलाम किया। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट और टाइम मैगजीन की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शुमार रहे आयुष्मान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved