• img-fluid

    मुंबई के कॉरपोरेट दफ्तरों में पहुंची वैक्सीन, रिलायंस एंटरटेनमेंट के दफ्तर में लगे टीके

  • May 30, 2021

     

    मुंबई। अपनी मेगाबजट फिल्म (Megabuzz movie) ‘टाइगर 3’ (Tiger3) की शूटिंग से पहले यशराज फिल्म्स (Yashraj films) को भले अब तक अपने कलाकारों व तकनीशियनों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का इंतजार खत्म न हो पाया हो, पर मुंबई (Mumbai) की तमाम दूसरी फिल्म व टीवी प्रोडक्शन कंपनियों ने सीधे अस्पतालों से संपर्क करके अपने स्टाफ को टीके लगवाने शुरू कर दिए हैं। फिल्मों ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi’) और ‘83’  की रिलीज की राह तक रही कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) के दफ्तर में शनिवार को पहले ही दिन 300 के करीब लोगों ने टीके लगवाए।

    यहां भी लगेंगे टीके
    नेटफ्लिक्स (netflix) ने भी सोमवार से अपनी निर्माणाधीन वेब सीरीज व फिल्मों के कलाकारों व तकनीशियनों को टीके लगाने की व्यवस्था अपने दफ्तर में कर ली है। मुंबई प्रेस क्लब ने भी शहर के पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की है जिसके तहत पत्रकारों को पहली डोज प्रेस क्लब अपने खर्चे पर लगवा रहा है। इस बारे में प्रेस क्लब ने अपने सभी सदस्यों को सूचना भी भेज दी है।


    लौटने लगे कलाकार
    महाराष्ट्र सरकार के राज्य में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा देने से मुंबई फिल्म जगत के लोग काफी निराश हुए हैं। लोगों को उम्मीद थी कि जून ने पहले हफ्ते से शूटिंग की अनुमति मिल जाएगी और इसी हिसाब से कलाकारों ने भी मुंबई लौटना शुरू कर दिया है। लेकिन, अब लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ जाने से दिहाड़ी कलाकार, तकनीशियन और कारीगर सबसे ज्यादा परेशान हैं। इन लोगों को मुंबई में कोरोना की वैक्सीन लगवाने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं।

    Share:

    भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने का इंतजार हो सकता है थोड़ा लंबा, यह है कारण

    Sun May 30 , 2021
      नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले (Pnb scam) के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत (India) लाने का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है क्योंकि मेहुल के निर्वासन या प्रत्यर्पण का मामला डोमिनिका (Dominica) में कानूनी पचड़ों में फंस गया है। सूत्रों का कहना है कि भारतीय अधिकारी घटनाक्रम पर कड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved