इंदौर। आसपास के देशों में बढ़ रहे पोलियो (Polio) के मामले को देखते हुए इंडियन एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी ने भारत देश में पोलियो (Polio) के दो की जगह तीन डोज लगाने की सलाह दी है। भारत देश पोलियोमुक्त होने के बावजूद भी अब बच्चों को एहतियात के तौर पर दो की जगह तीन डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एफआईपीबी के तहत 6 और 14 सप्ताह के नवजातों के साथ-साथ अब 9 माह पूरे कर चुके बच्चों को भी यह टीका लगाया जाएगा। फेक्चनल इन्जेक्टिवेटेट पोलियो (Polio) वैक्सीन लगाई जाएगी। जनवरी माह के बाद पैदा हुए सभी बच्चों को तीन डोज लगाए जाएंगे। इंदौर टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 24 दिसम्बर तक मीजल्स और रूबेला का टीकाकरण सप्ताह शुरू किया जा रहा है, जिसमें 9 और 15 महीने में लगाए जाने वाले एमआर-1 और एमआर-2 डोज से चूके बच्चों को शामिल किया जा रहा है। ऐसे बच्चे जिन्हें मीजल्स और रूबेला के टीके 9वें और 15वें महीने की उम्र में नहीं लगे हैं, उन्हें इस अभियान के तहत टीकाकृत किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved