• img-fluid

    vaccination Trend- शहरों की अपेक्षा गांव में ज्यादा लग रही कोरोना वैक्सीन

  • June 25, 2021

    भोपाल । राजधानी में भले ही लोग अभी भी लोगों कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने से कतरा रहे हैं, लेकिन गांवों में लोग टीकाकरण में बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। इसका असल यह हुआ है कि भोपाल जिले की 15 ग्राम पंचायतों ने 100 फीसदी वैक्सीनेशन (Vaccination) का टारगेट पूरा कर लिया है। यहां के 18+ उम्र के सभी लोगों ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया। अब जिला प्रशासन का दूसरे गांवों पर फोकस है। लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


    बैरसिया तहसील की 5 एवं हुजूर तहसील की 10 पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें खजूरी सड़क, चंदेरी, मूंडला, बरखेड़ानाथू, नांदनी, टीलाखेड़ी, अचारपुरा, अरवलिया, बकानिया, बेरखेड़ी बाजयापत आदि पंचायतें शामिल हैं। इसके अलावा बैरसिया नगर परिषद भी प्रदेश की पहली ऐसी नगर परिषद बन सकती है, जहां पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएगा। 21 जून से चले महाअभियान में यहां के 32 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई थी। अब 8400 लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगना शेष है। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से पहले यह टारगेट भी पूरा कर लेंगे।

    दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन
    जिले में 187 ग्राम पंचायतें हैं। महाअभियान के दौरान पंचायतों में तेजी से वैक्सीनेशन कराया गया। लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए। मुनादी कराकर लोगों को प्रेरित किया गया। लोगों ने भी खूब उत्साह दिखाया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में अब तक 13.80 लाख लोगों को पहला डोज (first dose) लग चुका है। एडीएम संदीप केरकट्टा ने बताया कि 30 जून तक 50 से अधिक पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा। 19 लाख लोगों को पहला डोज लगाया जाना है।

    Share:

    डेल्टा प्लस वेरिएंट की केजीएमयू और बीएचयू में होगी जांच

    Fri Jun 25 , 2021
    लखनऊ। दूसरे कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ (Delta Plus) से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत अब प्रदेश में कोविड के डेल्टा प्लस वेरिएंट की गहन पड़ताल (Investigation) के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved