महू मिलिट्री में मिले 43 कोरोना संक्रमित में सभी ए सिम्टोमैटिक… वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का मिला फायदा
इंदौर। टीकाकरण (Vaccination) का महाअभियान (campaign) आज इंदौर सहित प्रदेशभर में शुरू हुआ। वहीं अभी पिछले दिनों मिलेट्री (military) महू में कोरोना बम (corona bomb) फूटा था और 43 सेना के जवानों को कोरोना संक्रमण (corona infection) की पुष्टि हुई, लेकिन अच्छी बात यह रही कि सभी को दोनों वैक्सीन के डोज लगे थे, जिसके चलते संक्रमण का अधिक असर नहीं हुआ और सभी ए सिमटोमैटिक (a symptomatic) ही निकले। हालांकि अब वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता है।
पिछले दिनों उस वक्त हडक़म्प मची जब एक साथ 30 अफसर सैनिक कोरोना पॉजिटिव ( corona positive) निकले और उसके बाद 13 और भी संक्रमित पाए गए। इस तरह कुल 43 कोरोना संक्रमित महू के सैन्य अस्पताल से पुष्टि हुई है। हालांकि पूरे परिसर में लॉकडाउन भी लगा दिया और सभी को मिलेट्री अस्पताल (military hospital) में क्वारेंटाइन कर दिया गया। नोडल अधिकारी कोविड डॉ. अमित मालाकार के मुताबिक महू में जितने भी सैनिक अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले वे सभी वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। लिहाजा उन पर कोरोना संक्रमण (corona infection) का गंभीर असर नहीं दिखा और सभी ए सिम्टोमैटिक (a symptomatic) ही पाए गए। इनमें से अधिकांश लोग स्वस्थ भी हो गए। सामान्य सर्दी-जुखाम और बुखार ही रहा। इसीलिए बार-बार जनता से अनुरोध किया जा रहा है कि वे वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज अवश्य लगवाएं। इंदौर जिला तो शत-प्रतिशत पहला डोज लगवा चुका है। अब दूसरा डोज भी लगवाया जा रहा है। 50 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं। अब बचे 14 लाख को भी तय सीमा में डोज लगाए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved