img-fluid

कल से किशोरों का वैक्सीनेशन होगा शुरु

January 02, 2022

  • 15 से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सीधे सेंटर पर रजिस्टे्रशन के बाद ही लगेंगे टीके
  • पहले दिन 30 हजार का टारगेट

उज्जैन। कल से शहर और जिले में किशोरों का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा। पहले दिन उज्जैन में 30 हजार किशोरों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उज्जैन शहर के 124 सरकारी और निजी स्कूलों में सेंटर बना दिए गए हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के खतरे से किशोरों को बचाने के लिए 3 जनवरी से पूरे प्रदेश में 15 से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वैक्सीन के डोज लगना शुरु हो जाएँगे। उज्जैन में भी इसकी व्यापक तैयारियाँ की गई है। वैक्सीनेशन के लिए कल दिनभर रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाईन स्लाट खुले रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि प्रत्येक साईट पर 150 से 200 बच्चों के स्लाट बुकिंग की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है।


इसके अलावा किशोरों को यह सुविधा दी जा रही है कि अगर वे ऑनलाईन रजिस्टे्रशन कराए बगैर ही सीधे सेंटर पर आते हैं तो वहाँ उनका हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले की करीब साढ़े 6 लाख से ज्यादा आबादी में 15 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों की संख्या लगभग 1 लाख 40 हजार है। हालांकि टीकाकरण के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने उज्जैन में 30 हजार किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. परमार के मुताबिक अभियान के लिए टीकों का पर्याप्त स्टाक मौजूद है।

निजी और सरकारी स्कूलों में बने सेंटर
किशोरों के टीकाकरण के लिए शहर में कुल 124 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। यह सभी सेंटर सरकारी और निजी स्कूलों में तैयार किए जा चुके हैं। जो बच्चे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वे अपने स्कूल के सेंटर जाकर वैक्सीन के डोज लगवा सकेंगे और जिन बच्चों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है वे अपने साथ आधार कार्ड ले जाकर सीधे टीके लगवा सकेंगे। चिकित्सकों ने बच्चों को सलाह दी है कि वे टीकाकरण से पहले नाश्ता या भोजन करके वैक्सीन लगवाने आए।

Share:

सड़क पर रात गुजार रहे लोगों को रैनबसेरों में पहुँचाया, अलाव जलाए

Sun Jan 2 , 2022
उज्जैन। शीतलहर के बीच जिला अस्पताल और बस स्टेंड के आसपास कई लोग जानकारी के अभाव में खुले आसमान के नीचे रात बीता रहे थे। नगर निगम की गैंग ने ऐसे लोगों को वहां से रैन बसेरों तक पहुुंचाया। उल्लेखनीय है कि अभी न्यूनतम तापमान १० डिग्री तथा अधिकतम २० डिग्री के आसपास चल रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved