नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाए। साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है। इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे।’
Vaccination for the 18+ category halted in Delhi from today. Vaccine stock for this category has been consumed. Due to this, their vaccination centres have been shut. Only a few vaccines are available at some centres which will be administered today: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/rC96M5ZvS6
— ANI (@ANI) May 22, 2021
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।’
केंद्र सरकार को मेरे 4 सुझाव हैं
1. भारत बायोटेक वैक्सीन का फॉर्मूला देने को तैयार हो गई है। केंद्र सभी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को तुरंत वैक्सीन बनाने का आदेश दे। हमारे लिए एक एक दिन कीमती है।
2. सभी विदेशी वैक्सीन को 24 घंटे के अंदर भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए। सभी राज्यों की तरफ से भारत सरकार बात करे। अभी भारत के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वैक्सीन कंपनियों के सामने आपस में लड़ रहे हैं। इससे भारत की क्या छवि बन रही है?
3. कुछ देश जिन्होंने जनसंख्या से ज्यादा वैक्सीन जमा कर रखी है, भारत सरकार को उनसे वैक्सीन लेने की गुजारिश करनी चाहिए।
4. सभी विदेशी कंपनियों को भारत में वैक्सीन उत्पादन करने की तुरंत अनुमति दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved