- 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जिले के 97 प्रतिशत नागरिकों का हो चुका टीकाकरण-15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को अभी तक 76 प्रतिशत डोज लग गए
उज्जैन। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल 16 मार्च से पूरे देश में 12 से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आयु वर्ग के बच्चों को भी कल से कोरोना वैक्सीन के डोज लगना शुरु हो जाएँगे। हालांकि उज्जैन जिले में अभी इसके कोई आदेश नहीं आए हैं। 18 वर्ष से पार उम्र के 97 प्रतिशत लोगों दोनों डोज लग गए हैं, जबकि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 76 प्रतिशत बच्चों का अभी टीकाकरण हो पाया है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर पिछले साल 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरु हो गया था। आरंभ में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के साथ-साथ फ्रंट लाईन वर्करों और स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाना शुरु हुए थे। इसके बाद 18 से 45 वर्ग तक के नागरिकों को भी वैक्सीन लगना शुरु हो गई थी।
ईधर इस साल 3 जनवरी से जिले में 15 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के स्कूली बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु हो गया था। इधर इसके बाद कल शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि पूरे देश में 16 मार्च से 12 से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को वैक्सीन के डोज लगाए जाएँगे। इसके तहत 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग में कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस अभियान के अंतर्गत साल 2008 से 2010 तक जन्में बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने चर्चा में बताया कि 12 से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण का कार्य कल से आरंभ करने के अभी तक विभाग के पास कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं। अगर आदेश आते हैं तो तत्काल वैक्सीनेशन शुरु कर दिया जाएगा।