• img-fluid

    जिंदगी बचाने का अभियान है Vaccination

  • June 19, 2021

    • वैक्सीन ही बचा सकती है कोरोना से
    • वैक्सीनेशन महाअभियान से पहले शिवराज का संबोधन

    भोपाल। प्रदेश में 21 जून से शुरू होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन (Vaccin) की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचा सकती है। यह लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है। अकेले सरकार इस अभियान को सफल बना सकती है। इसमें समाज का सहयोग जरूरी है। पहले दिन 21 जून केा प्रदेश में 10 लाख वैक्सीन (Vaccin) लगाने का लक्ष्य है।
    मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि प्रदेश में एक दन में 80 हजार टेस्ट किए जाएंगे। कोविड (Covid) के अनुकूल व्यवहार अवश्य करें। गाड़ी में मास्क (Mask) लगाकर बैठें, कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) के लिए समाज के प्रमुख लोगों का सहयोग चाहिए। आपकी मदद से जागरूकता आएगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि वैक्सीन (Vaccin) से ही हम संक्रमण (Infection) से बच सकते हैं। प्रदेश में संक्रमण (Infection) पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम कब तक व्यापार बंद रखेंगे, कोरोना (Corona) की दूसरी लहर भयावह थी। दुकानदार और ग्राहक सभी मास्क (Mask) लगाए। समाज को सचेत रखना बहुत जरूरी है, सावधानी नहीं रहे तो संक्रमण (Infection) की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। हम अस्पताल की व्यवस्थाएं बढ़ाएंगे, बेड, आक्सीजन (Oxygen), बच्चों के बेड बढ़ा रहे हैं, आक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगा रहे हैं। आर्थिक गतिविधियां कामकाज चलाते हुए हम कोविड संक्रमण (Covind Infection) को नियंत्रित कर सकते हैं।

    आपका सहयोग चाहता हूं
    चौहान ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए यह सब काम अकेले सरकार नहीं कर सकती, आपका सहयोग चाहता हूं। कोविड संक्रमण रोकने के लिए सभी अनुकूल व्यवहार करें। हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक हम ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगा दें, ताकि तीसरी लहर आए तो हम उसका मुकाबला कर सकें।। टीकाकरण को लेकर सरकार काम करेगी, लेकिन इसमें समाज का भी सहयोग करना पड़ेगा। सीएम ने समाज के गणमान्य नागरिकों से कहा कि आप छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड करें ताकि लोग वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हों। 21 जून को प्रदेश में 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

    Share:

    Unlock के बीच केंद्र की राज्यों को एडवाइजरी, कोरोना प्रोटोकॉल पर दिए ये निर्देश

    Sat Jun 19 , 2021
      नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बाद राज्यों में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में दोबारा केस बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी (Centre Advisory To States) जारी की है। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved