नई दिल्ली । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) कार्यक्रम सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है. दरअसल कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम कोविन ऐप के जरिए चल रहा है, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि कोविन ऐप (Co-WIN) में गड़बड़ी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम 18 जनवरी तक रोक दिया गया है.
हालांकि सरकार ने निर्देश दिया है कि आगे से सभी एंट्री ऐप के जरिए की जाएंगी. तकनीकी खामी की वजह से टीकाकरण कार्यक्रम को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है. कोविन-ऐप की गड़बड़ी ठीक होने के बाद टीकाकरण कार्यक्रम दोबारा शुरू होगा.”
बता दें कि कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर शनिवार को देश के जाने माने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के टीके लगाए गए. टीका लगवाने वाले कई डॉक्टरों ने कहा कि उनका मकसद वैक्सीन को लेकर लोगों के भीतर व्याप्त डर को दूर करना है. बीएमसी का दावा रहा कि पहले दिन टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रूप से चला, तो टीका लगवाने कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें कुछ ही घंटे पहले वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved