• img-fluid

    बड़ी टाउनशिप-बिल्डिंगों में निजी अस्पतालों के लगेंगे वैक्सीनेशन कैम्प

  • March 30, 2021

     

    कलेक्टर ने दिए आदेश… अपोलो डीबी सिटी में पहले कैम्प का सफल प्रयोग… 500 रहवासियों ने लगवाए आसानी से वैक्सीन
    इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब अधिक से अधिक वैक्सीनेशन (Vaccination) करवाने का अभियान भी प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि बड़ी-बड़ी टाउनशिप (Township)-बहुमंजिला बिल्डिंगों (Multi-storey Buildings) में वैक्सीनेशन कैम्प (Vaccination Camp) आयोजित किए जाएं। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थाओं में भी इस तरह के कैम्प लगवाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा लें। फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अभी यह वैक्सीन लग रही है। इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी निपानिया में रविवार को वैक्सीनेशन कैम्प बॉम्बे हॉस्पिटल के सहयोग से लगा, जिसमें 500 रहवासियों ने बड़ी आसानी से वैक्सीन लगवा लिए। अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस कैम्प की सफलता को देखते हुए इस तरह के प्रयोग तेजी से शुरू करना चाहता है।


    इंदौर में अभी तक लगभग ढाई लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग गए हैं, मगर केन्द्र सरकार की ढिलाई और वैक्सीनेशन को लेकर लिए गए निर्णयों के चलते कम संख्या में वैक्सीनेशन हो पा रहा है। जबकि तमाम विशेषज्ञों-डॉक्टरों का स्पष्ट कहना है कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाए जाना चाहिए। उम्र-बीमारियों का बंधन खत्म हो। इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रतिबंधों के अलावा अब कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) तेजी से वैक्सीनेशन अभियान में जुट गए हैं। यही कारण है कि बीते 10 दिनों में ही एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दिए गए। सरकारी और निजी अस्पतालों ( Private Hospital) के अलावा निगम के झोन पर भी ये सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। इसी कड़ी में इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी में भी कलेक्टर मनीष सिंह ने विशेष अनुमति वैक्सीनेशन कैम्प के लिए दी और बॉम्बे हास्पिटल की टीम ने अभी रविवार को यहां कैम्प लगाया, जो कि अत्यंत सफल साबित हुआ और 500 रहवासियों ने बिना झिझक के सफलतापूर्वक यह वैक्सीन लगवा लिए। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक अनवरत वैक्सीनेशन का काम चलता रहा। बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर से डॉ. अमित जोशी, अनुरुद्दीन सलीम सहित पूरी टीम ने अपोलो डीबी सिटी के वॉलेंटियर्स के साथ ये वैक्सीनेशन किया, जिसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने इस कैम्प की सफलता और रहवासियों का उत्साह देखकर अब शहर के सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा इस तरह के कैम्प अन्य बड़ी टाउनशिप, बिल्डिंगों से लेकर प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में लगाए जाएं। अपोलो डीबी सिटी में लगे वैक्सीनेशन कैम्प में एक और खासियत यह पता चली कि युवाओं में भी वैक्सीन लगवाने का जबरर्दस्त क्रेज है, लेकिन चूंकि अभी केन्द्र सरकार की गाइडलाइन 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए ही है। लिहाजा इन युवाओं को इनकार करना पड़ा।


    1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी को लगेंगे
    केन्द्र सरकार (Central Government) को वैसे तो सभी के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) तेजी से शुरू करवा देना चाहिए, लेकिन अभी 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी के अलावा 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को ही वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, जो कई बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगेंगे, वे चाहे बीमार हों अथवा नहीं। अभी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लग रहे हैं, लेकिन 1 अप्रैल से सभी को लगने लगेंगे, मगर अधिकांश विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम उम्र वालों को छोडक़र सभी के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू करवा देना चाहिए, क्योंकि देश में ही पर्याप्त मात्रा में यह वैक्सीन तैयार हो रहे हैं, लेकिन केन्द्र ने देश से अधिक विदेश में यह वैक्सीन सप्लाय कर दी है।

    Share:

    Ind vs Eng : Shardul Thakur को मैन ऑफ द मैच न मिलने पर Virat Kohli ने कही ये बड़ी बात

    Tue Mar 30 , 2021
    मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच नहीं मिलने पर हैरानी जताई। यही नहीं कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने पर भी हैरानी व्यक्त की। शार्दुल ने मैच में 30 रन बनाने के अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved