उज्जैन। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोविड टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा, इसके लिए उज्जैन जिले में 1 लाख 43 हजार लोगों को डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति से प्रदेश में कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने अभी तक कोविड का पहला डोज अथवा पात्र होने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा। इस दिन जिले को 1 लाख 43 हजार डोज लगाने का लक्ष्य दिय गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। यदि हम सभी सजग और सचेत रहें तो तीसरी लहर को अवश्य रोक सकेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर टीकाकरण महाअभियान के लिए कार्य योजना तैयार करें। ग्राम पंचायत के क्राइसिस मैंनेजमेंट समूह 17 सितम्बर से पहले घर-घर जाकर सर्वे करें। जिन्होने टीके का पहला अथवा पात्र होने पर दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन्हें टीकारण अभियान के लिए निमंत्रण दें। इस महाअभियान को एक उत्सव का स्वरूप दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ वर्तमान में हमें डेंगू से भी जंग लडऩा हैं। डेंगू के रोगियों लिए जिला चिकित्सालय में आयसोलेशन वार्ड तथा फिवर क्लिनिक बनाएं जाएं। डेंगू से जंग, जनता के संग कार्यक्रम के तहत 16 सितम्बर को सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 10.30 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधि गलियों और रिहायशी ईलाकों में जाकर फॉगिंग और दवाईयों का छिड़काव करें। वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, कलेक्टर अशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम जितेन्द्रसिंह चौहान मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved