आज से 6 दिन चलेगा सघन इंद्रधनुष अभियान
इंदौर। आज से 5 साल तक के उम्र के बच्चों के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) के अंतर्गत 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। जिले में 350 से ज्यादा केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा चिन्हित बच्चों और गर्भवती माताओं (expectant mothers) को टीके लगाए जाएंगे।
टीकाकरण अधिकारी तरुण मेहता (Immunization Officer Tarun Mehta) ने बताया कि शहर सहित जिले के 350 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों के अलावा जहां आंगनवाड़ी नहीं है, वहां के सामुदायिक या स्वास्थ्य केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम सहित 2000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक टीके लगाए जाएंगे।
शहर में 5000 से ज्यादा बच्चे
जिले में 10 हजार से ज्यादा ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हंै, जिनका आंशिक टीकाकरण हुआ है या फिर किसी कारणवश सभी टीके नहीं लगे हैं। शहर में ऐसे 5,224 बच्चे हैं, वहीं गर्भवती महिलाओं की संख्या 1248 है।
डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा
जीरो से लेकर 5 साल की उम्र तक के जिन बच्चों को सातों बार में सभी टीके लग चुके हैं, उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो विदेश यात्रा के दौरान या शासकीय योजनाओं व स्कूल एडमिशन में काम आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved