img-fluid

अजब-गजब : आशिकों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदकों का एक ब्रेकअप होना जरूरी

January 30, 2025

नई दिल्‍ली । पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब। बचपन में सही लगने वाला यह मुहावरा अब गलत लगने लगा है। दरअसल, इसकी वजह हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुई एक वैकेंसी (Vacancy) की पोस्टिंग से मिल रही है। इसमें डिग्री, पुराना अनुभव जैसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई, बल्कि आवेदकों को ब्रेकअप से गुजरना जरूरी हो गया है। पूरी बात समझते हैं।

निमिशा चंदा (Nimisha Chanda) नाम की एक्स यूजर ने एक वैकेंसी पोस्ट की है। प्रोफाइल के अनुसार, वह टॉपमेट में मार्केटिंग लीड हैं। उन्होंने लिखा है कि कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो। पूरी पोस्ट पढ़कर साफ हो जाता है कि नौकरी आशिकों या बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले लवगुरु जैसों के लिए है, जो डेटिंग वर्ल्ड को अच्छी तरह से जानते हैं।


ये खूबियां चाहती है कंपनी
उन्होंने लिखा, ‘हम चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं। क्या आप वही हैं, जिसके पास दोस्त सबसे पहले डेटिंग पर सलाह लेने आते हैं? हम किसी ऐसे को हायर कर रहे हैं, जो डेटिंग कल्चर में जीता हो। जोड़ी बनाने वाले स्वयंभू जो ‘Ghosting’ ‘Breadcrumbing’ और डेटिंग से जुड़े नए बजवर्ड्स को पता लगा सके? अगर ऐसा है, जो हमने आपको चुन लिया है।’

आगे 3 जरूरतें भी लिखी गई हैं। पहला, ‘कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिच्युयेशनशिप और 3 डेट्स का अनुभव होना चाहिए।’ पोस्ट के अनुसार, कंपनी आपसे सबूत नहीं, लेकिन ब्रेकअप और डेटिंग की कहानियां सुनाने के लिए भी कहेगी। दूसरा, ‘डेटिंग से जुड़े शब्दों की जानकारी होना चाहिए और नए बनाने की हिम्मत होनी चाहिए।’ तीसरा, ‘कम से कम 2-3 डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया हो (हमें अनुभवी लोग चाहिए)।’

यूजर्स क्या बोले
जॉब पोस्टिंग देखते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। एक ने लिखा, ‘काश मैं भी यहां आवेदन दे सकता है। काम करने के लिए क्या कूल जगह है।’ वहीं, एक यूजर ने सवाल किया, ‘रिश्तेदारों को क्या बोलेंगे कि चीफ डेटिंग ऑफिसर हो।’

Share:

सुबह की सैर पर निकली किशोरी की चाकू मारकर हत्या

Thu Jan 30 , 2025
रीवा। मध्य प्रदेश (MP) के रीवा जिले (Rewa district) में बुधवार को सुबह की सैर पर निकली 16 वर्षीय एक किशोरी की एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या (Murder by Stabbing) कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल सोनकर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved