img-fluid

Vaani Kapoor पहले अमेरिकी टूर को लेकर सातवें आसमान पर, बोलीं- पूरा होने जा रहा एक और बड़ा सपना

December 21, 2022

मुंबई। हिंदी सिनेमा की मौजूदा अभिनेत्रियों में यशराज फिल्म्स की खोज समझी जाने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर धीरे धीरे, सधे कदम कामयाबी की तरफ ठोस कदम बढ़ा रही हैं। अपनी हर फिल्म में एक अनूठा किरदार करने को बेचैन रहने वाली वाणी के अभिनय की तारीफ उन फिल्मों में भी होती रही है जिनके बॉक्स ऑफिस नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। वाणी ने हाल ही में निर्माता दिनेश विजन की एक मेगा बजट फिल्म साइन की है और अब खबर है कि वह जल्द ही अपने पहले अमेरिकी टूर पर निकलने वाली हैं।

वाणी कहती हैं, ‘ये टूर मेरा एक सपना रहा है और मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मेरा एक और बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है।’ फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में एक ट्रांसजेंडर गर्ल के रूप में अपनी भूमिका के लिए लगातार सराहना पाती रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर ने निर्माता दिनेश विजन की नई फिल्म में मौका पाकर लोगों की उम्मीदों को और बढ़ाया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने पहले वाणी अमेरिका के तीन शहरों के टूर पर निकल रही हैं।


अमेरिका में बसे हिंदी सिनेमा के शौकीनों के सामने वह छुट्टियों के इस मौसम में अपने सुपरहिट गानों पर मंचीय प्रस्तुतियों देने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक वाणी के इस यूएस टूर में डलास, अटलांटा और न्यू जर्सी जैसे शहर शामिल हैं और इन शहरों में होने वाले संगीतमय कार्यक्रमों में वह अपने चुनिंदा गानों पर परफॉर्म करेंगी। जिन गानों को लेकर वाणी इन दिनों रिहर्सल कर रही हैं, उनमें फिल्म ‘शमशेरा’ का गाना फितूर, फिल्म ‘वॉर’ का गाना घुंघरू, फिल्म ‘बेफिक्रे’ का गाना ‘नशे सी चढ़ गई’, फिल्म ‘बेल बॉटम’ का गाना सखियां शामिल हैं।

इस बारे में वाणी कहती हैं, ‘एक कलाकार हमेशा इस तरह के दौरे करने के लिए उत्सुक रहता है। मैं इस बात से रोमांचित हूं कि कैसे हमारे देश के कुछ सबसे बड़े सितारों ने दुनिया के कई शहरों में दर्शकों से खचाखच भरी हुई जगहों पर उनको मंत्रमुग्ध किया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया भर के लोग बहुत पसंद करते हैं। हमारा संगीत और नृत्य हमारी संस्कृति का दूत रहा है और बड़े पैमाने पर लोग इसके प्रशंसक हैं। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं अब मैं अपने एक बहुत बड़े सपने को पूरा करने जा रही हूं।’

Share:

सम्मेद शिखर को पर्यटनस्थल बनाने के विरोध में, जैन बहुल इलाकों की दुकानें पूरी तरह बंद

Wed Dec 21 , 2022
  शहर के मध्य बाजारों सहित कई बाजार दोपहर 1 बजे तक रहेंगे बंद इंदौर। जैन समाज (Jain society) के सबसे पवित्र तीर्थस्थल (holy pilgrimage) को पर्यटन स्थल (tourist place) बनाने के विरोध (protest) में आज जैन बहुल इलाकों में समाज के प्रतिष्ठान (establishment) पूरी तरह से बंद रहे। कई दूसरे संगठनों ने भी समाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved