• img-fluid

    64 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo V25 Pro 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत

  • August 17, 2022

    नई दिल्ली । टेक कंपनी वीवो (Vivo ) ने अपने नए कैमरा फोन Vivo V25 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V25 Pro को Vivo V23 Pro के सक्सेसर के दौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया है। साथ ही फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ ब्लैक और सैलिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन में 6.53 इंच की 3डी कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलती है। चलिए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

    Vivo V25 Pro 5G की कीमत
    फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सैलिंग ब्लू में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 39,999 रुपये है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को आज से ही प्री-बुक भी किया जा सकता है।


    Vivo V25 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
    Vivo V25 Pro 5G को कलर चेंजिंग बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइज में लॉन्च किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 मिलता है। Vivo V25 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।

    Vivo V25 Pro 5G का कैमरा
    Vivo V25 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन से कम लाइट में भी शार्प इमेज क्लिक की जा सकती है। कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Vivo V25 Pro 5G की बैटरी
    Vivo V25 Pro 5G में 4,830mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V25 Pro 5G में 5G, 4G, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

    Share:

    Flipkart पर बिक रहा था घटिया प्रेशर कुकर, सरकार ने लगाया जुर्माना, दिए ये आदेश

    Wed Aug 17 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर आरोप है कि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिये गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले घरेलू प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति दी थी। यही वजह है कि जुर्माना लगाया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved