• img-fluid

    एयरपोर्ट पर धरी गई उजबेकिस्तानी महिला

  • December 21, 2020

    भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से आज सुबह एक उजबेकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो महिला का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। इनवैलिड पासपोर्ट के सहारे वह यात्रा करना चाह रही थी। विमानतल पर सीआईएसएफ जवानों ने चेकिंग के दौरान पकड़कर उसे गांधी नगर पुलिस के हवाले किया है। थाना प्रभारी गांधी नगर नीलेश अवस्थी के अनुसार महिला को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसे इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाएं नहीं आती है। जिस कारण उससे पूछताछ में परेशानी जा रही है। ट्रांसलेटर के सहारे उससे बातचीत की जाएगी। प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि महिला लॉकडाउन के दौरान यहां फंसी थी। तभी से एक सहेली के साथ दिल्ली में रह रही थी। घूमने के लिए सहेली के साथ ही भोपाल आई और यहां से लौटते समय सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया। आगे की पूछताछ में साफ होगा की महिला किस मकसद से भोपाल आई और इतने समय तक कहां-कहां रही।

    Share:

    MP: अचानक टाइगर के सामने आने से गाड़ियों में छुपे टूरिस्ट,जानिए क्या है मामला

    Mon Dec 21 , 2020
    होशंगाबाद। हर साल इस सीजन में सैलानियों से गुलजार मध्यप्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी के टूरिस्ट स्पॉट बी फॉल (B-Fall ) पर रविवार को अचानक एक टाइगर पार्किंग एरिया में आकर घुस गया पार्किंग एरिया में अचानक से आये  टाइगर को देखकर सभी टूरिस्ट घबरा गए. टाइगर करीब आधा घंटा बी फॉल के आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved