उत्तराकाशी (Uttarkashi) । उत्तराकाशी की सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) के अंदर फंसे 41 मजदूरों (laborers) के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के बीच आज खुशखबरी आ सकती है। टनल में 51 मीटर तक की ड्रिलिंग कर ली गई है। अब मजदूरों तक पहुंचने के लिए केवल 12 मीटर की दूरी शेष रह गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूर इससे बाहर निकल आएंगे।
ऑगर मशीन से 800 एमएम व्यास वाले पाइप डालने का रेस्क्यू कार्य टनल के मलबे वाले हिस्से को भेदने के करीब पहुंचा है। बुधवार देर शाम तक करीब 48 मीटर मलबे वाले हिस्से तक 800 एमएम व्यास वाले आठ पाइप डाले जा चुके हैं। जिस तेजी के साथ टनल के अंदर रेस्क्यू कार्य चल रहा था, अनुमान था कि देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो सकता है। टनल के बाहर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तैनात किया गया है।
मनोचिकित्सक ने मजदूरों से की बात
मजदूर पिछले 11 दिन से टनल में फंसे हुए हैं। ऐसे में उनके मानसिक संतुलन के लिए मनोचिकित्सक को बुलाया गया। जिन्होंने मजदूरों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया।
उत्तरकाशी में मौजूद हैं सीएम धामी
उत्तराखंड सीएमओ ने कहा, ‘सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है और सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved