img-fluid

उत्तरकाशी: ह्यूम पाइप से टल सकता था टनल हादसा, पाइप बिछे होते तो अब तक बाहर आ जाते मजदूर

November 13, 2023

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे (Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident) में 7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं। निर्माणाधीन सुरंग (tunnel under construction) में हुई इस घटना के बाद इसके कारणों पर बात होने लगी है। बताया जा रहा है कि टनल के संवेदनशील हिस्सों में अगर ह्यूम पाइप (hum pipe) बिछाए जाते हैं। जिससे कभी भूस्खलन से सुरंग बंद होती है तो अंदर फंसे मजदूर ह्यूम पाइप के जरिए सकुशल बाहर (out safely) निकल आते हैं।

निर्माणाधीन सुरंगों में भूस्खलन का हर पल खतरा रहता है। यही वजह है कि सुरंग के संवेदनशील हिस्सों में ह्यूम पाइप बिछाए जाते हैं जिससे कभी भूस्खलन से सुरंग बंद होती है तो अंदर फंसे मजदूर ह्यूम पाइप सकुशल बाहर निकल आते हैं। निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भी ह्यूम पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिस दिन हादसा हुआ उस दिन संवेदनशील हिस्से में ह्यूम पाइप नहीं बिछाए गए थे। बीते रविवार सुबह निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना घटी।


मजदूरों ने बताया कि यहां डंपरों में रखे ह्यूम पाइप का इस्तेमाल संवेदनशील हिस्सों में किया जाता था। पाइप बिछे होते तो मजदूर अंदर नहीं फंसते। वह अब तक पाइपों के जरिए बाहर आ चुके होते। एनएचआईडीसीएल के निवर्तमान महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि सुरंग में ह्यूम पाइप बिछाने का आइडिया उन्हीं का था। इन ह्यूम पाइप को सुरंग के अंदर संवदेनशील और खतरे वाले जगहों पर लाइन से बिछाया जाता था। उन्होंने आशंका जताई कि इस बार शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि इस तरह का कुछ होगा।

Share:

इंदौर निगम का विशेष स्वच्छता अभियान, अतिरिक्त संसाधन लगाकर किया सफाई कार्य

Mon Nov 13 , 2023
इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) के निर्देशानुसार दीपावली उत्सव (diwali festival) पर शहर के बाजारों , मार्केट कॉलोनी सार्वजनिक स्थानों के साथ ही रहवासी क्षेत्रों में प्रातः काल से ही निगम के अधिकारियों एवं सफाई मित्र, कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आयुक्त सिंह ने बताया कि दीपोत्सव त्योहार के फलस्वरूप की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved