img-fluid

एक बार फिर भूकंप से कांपी उत्तरकाशी, 3.1 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके

December 19, 2022

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। दस दिन पहले भी उत्तराखंड में धरती डोली थी।


इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) में 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है।

ऐेसे में नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर (Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir) जैसे हिमालयी इलाकों में भूकंप आते रहेंगे। भूगर्भीय हलचल से उससे बड़े पैमाने पर ऊर्जा पैदा हो रही है। इससे बिहार से लेकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तक लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। रिक्टर स्केल पर कम तीव्रता वाले भूकंप इस बात का संकेत नहीं है कि भविष्य में बड़े भूकंप नहीं आएंगे। जो सेंट्रल सिस्मिक गैप बिहार से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तक है, इस इलाके में बड़े भूकंप की आशंका बरकरार है।

Share:

पाक के लिए शर्मिंदगी की वजह बना चीन का जेट जेएफ-17 विमान, कई प्रयासों के बाद भी नहीं हो पाया ठीक

Mon Dec 19 , 2022
बीजिंग। चीन निर्मित जेट जेएफ-17 पाकिस्तान (Pakistan) के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है। डिफेसा ऑनलाइन (Difesa Online) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन द्वारा विकसित जेट जेएफ-17 में रूसी आरडी-93 इंजन लगा हुआ है, जिसमें कई खराबी के कारण यह पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है, लेकिन इसके बावजूद कई देशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved