उत्तरकाशी (Uttarkashi)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिलक्यारा सुरंग (Silkyara tunnel) में फंसे 41 मजदूरों (41 laborers trapped) के लिए 6 इंच की पाइपलाइन (Pipeline ) नई लाइफलाइन (new lifeline) बन गई है। मजदूरों को इस पाइप से पहली बार गर्म खाना (Sent hot food first time) भेजा गया तो अब उनकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। राहत की बात यह है कि सुरंग में मलबे के ढेर के पीछे मजदूर स्वस्थ दिख रहे हैं। ये सभी टनल में मलबा गिरने की वजह से 10 दिन से फंसे हैं।
View this post on Instagram
रेस्क्यू टीम ने नई पाइपलाइन के सहारे मलबे के पीछे एक कैमरा पहुंचा दिया है। बाहर स्क्रीन पर अब उनकी हर पल निगरानी की जा सकेगी। पहले वीडियो में दिख रहा है कि अंदर रोशनी का पर्याप्त इंतजाम है। सभी मजदूर कैमरे के सामने खड़े होकर वॉकी-टॉकी से बात कर रहे हैं। टीम के सभी सदस्य आसपास ही खड़े हैं और पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved