img-fluid

उत्‍तराखंड के युवक ने तुर्की में आए भूकंप में गंवाई जान, मलबे में दबे शव की ‘ओउम’ के टैटू से हुई पहचान

February 12, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । तुर्की (Turkey) में आए भयानक भूकंप (Earthquake) की तस्वीरें और वीडियो दिल को झकझोर कर रख देते हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) के विजय कुमार गौड़ (Vijay Kumar Gaur) भी इस त्रासदी का शिकार हो गए। वह कंपनी के काम से कुछ दिनों के लिए ही तुर्की गए थे लेकिन कभी लौटकर वापस नहीं आ सके। मलातया के जिस होटल में वह रुके थे वह पूरी तरह से धराशायी हो गया और इसी मलबे में उनका शव पाया गया। मलबे में दबने की वजह से उनका चेहरा पहचान में ही नहीं आ रहा था। सवाल यह है कि आखिर उनकी पहचान कैसे हुई? उन्होंने बांह पर ‘ओउम’ का टैटू गुदवाया था जिससे पहचान की जा सकी।


विजय कुमार गौड़ (36 साल) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थे और बेंगलुरु की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करते थे। 22 जनवरी को वह तुर्की गए थे। शुक्रवार को उनके कपड़े पाए गए थे। अंकारा में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया, ‘दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि तुर्किए के मलात्या में होटल में रुके भारतीय श्री विजय कुमार का शव बरामद किया गया था जो कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता थे।’

गौड़ की पत्नी और बेटा इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे कि तुर्किए से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। हालांकि उनके परिवार को बेहद दुखद खबर मिली। इस खबर के बाद गौड़ के घर पर लोगों का तांता लग गया। उनका शव पहले इंस्तांबुल ले जाया गया और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचने में तीन दिन का वक्त लग सकता है। तुर्की में भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट करके कहा था कि शव को उनके गृहनगर तक जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है।

विजय कुमार ऑक्सीप्लांट में टेक्नीशन थे और वह कुछ काम से तुर्की गए थे। वह मलात्या के ‘अवसर होटल’ में रुके हुए थे। उनके भाई अरुण कुमार ने बताया कि भूकंप के बाद से ही उनका फोन बजता था लेकिन कोई रिसीव नहीं करता था। 5 फरवरी को आखिरी बार उनसे बात हुई थी। वह 20 फरवरी को वापस भारत आने वाले थे। अरुण कुमार ने कहा कि वह हर रात फोन करके परिवार से बात किया करते थे। रविवार रात उनका फोन नहीं आया और सोमवार सुबह पता चला कि तुर्की में भूकंप आया है। बता दें कि तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 25 हजार को पार कर गई है। वहीं लोगों को अब भी बचाने का काम जारी है।

Share:

उमा भारती की वजह से अटकी MP की नई शराब नीति, मंदिर-स्कूल से दूरी नपवा रही शिवराज सरकार

Sun Feb 12 , 2023
जबलपुर (Jabalpur) । पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के पेंच की वजह से मध्य प्रदेश की नई शराब नीति (MP News Liquor Policy) अटकी हुई है. सरकार फिलहाल उमा भारती की मांग के अनुरूप वर्तमान शराब की दुकानों से स्कूल और धर्म स्थलों की दूरी नपवा रही है, ताकि नई शराब नीति में शराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved