नई दिल्ली । त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड में नए सिरे से चुनाव कराये जाने की मांग की है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में अस्थिरता लाने के लिए जिम्मेदार है, उसे सरकार बनाने का कोई हक नहीं है.
हरीश रावत ने कहा कि ‘राज्य में चेहरा बदला जाना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि बीजेपी नेतृत्व उत्तराखंड में विकास करने में नाकाम रहा है. बीजेपी राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाने की दोषी है, उसे सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है. उत्तराखंड में नए सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए.’
बता दें कि पिछले तीन दिनों से चल रहे नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम सवा चार बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जहां नए नेता का चुनाव किया जाएगा. इस बैठक में उत्तराखंड के बीजेपी के सभी लोकसभा सांसद और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे.
18 मार्च 2017 को शपथ लेने के बाद से कैबिनेट विस्तार सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों में असंतोष की बातें अक्सर उठती रहीं लेकिन प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने शनिवार शाम तब जोर पकड़ लिया जब रमन सिंह और पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह अचानक देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक ली.
बहरहाल, यह पूछे जाने पर कि इस्तीफे के पीछे क्या वजह रही, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘यह पार्टी का सामूहिक फैसला होता है. इसका अच्छा जवाब पाने के लिए आपको दिल्ली जाना होगा. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को शुभकामनांए भी दीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved