पिथौरागढ़। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh district) के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे (Dharchula Tawaghat National Highway) पर एक पहाड़ी बिना बारिश के दरक गई। पहाड़ी के दरकने के बार नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजी बंद हो गई। नेशनल हाईवे के बंद रहने से कई वहां सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं।
सड़क बंद रहने से यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया। रोंगती नाले के समीप पहाड़ी बिना बारिश के ही भरभराकर गिर गई।गनीमत रही तब कोई वहां मार्ग से नहीं गुजर रहा था।
सड़क बंद हो जाने से दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं । इधर डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा है कि मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है। बताया कि बंद हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी सहित अन्य मशीनें लगाईं हैं।
भारी मात्रा में जिस तरह से पहाड़ी से मलबा आया है उससे सड़क खोलने में काफी समय लग सकता है। बीआरओ के अधिकारी मौके पर सड़क खोलने में जुटे हुए हैं। जानकारी के बाद एसडीएम मंजीत सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सड़क यातायात के लिए खोलने के आदेश दिए। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि शनिवार सुबह तवाघाट के समीप भारी मात्रा में भूस्खलन (Landslide) से एनएच बंद है।
एसडीएम मौके पर भेजे गए हैं, बीआरओ के अधिकारियों ने उसे खोलने का काम शुरू कर दिया है। शीघ्र सड़क यातायात के लिए खोल लिया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पहाड़ियों के दरकरने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। हाईवे पर पहाड़ी के दरकने से ट्रैफिक भी जाम हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved