न्यू टिहरी । उत्तराखंड (Uttarakhand) के न्यू टिहरी जिले (New Tehri district) में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसे धर्म परिवर्तन (Religion change) के लिए मजबूर करने के आरोप में एक नाई, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया गया था.
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आयुष अग्रवाल ने कहा कि नाई सलमान, उसके भाई और लड़की को भगाने में उसकी मदद करने वाले राकेश भट्ट नामक स्थानीय व्यक्ति को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में 10वीं कक्षा की छात्रा की मां ने सोमवार शाम कीर्तिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक, महिला ने सलमान पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने कहा, हालांकि उसी दिन रात करीब 11 बजे लड़की अपने घर से गायब हो गई. उन्होंने बताया कि उसके लापता होने के तुरंत बाद गठित एक टीम ने लगभग 15 घंटे में लड़की का पता लगा लिया.
टिहरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने कहा कि सलमान पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. लड़की के लापता होने के बाद, स्थानीय लोगों ने मुसलमानों द्वारा संचालित कई दुकानों में तोड़फोड़ की और कीर्तिनगर मुख्य बाजार से जखनी तक प्रदर्शन निकाला. इसके बाद से बाजार क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved