देहरादून. औरंगजेब (Aurangzeb) की ऐतिहासिक विरासत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार, हरिद्वार में पांच, देहरादून में तीन, नैनीताल में दो और उधम सिंह नगर में एक स्थान का नाम बदला गया है.
कहां-कहां बदले गए नाम
इस्लामिक नामों वाले कुछ क्षेत्रों का नाम अब हिंदू देवताओं के नाम पर रखा गया है. देहरादून में मियांवाला क्षेत्र का नाम बदलकर रामजीवाला कर दिया गया है. इसी तरह, रुड़की के भगवानपुर ब्लॉक में औरंगजेब नगर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है. रुड़की के खानपुर गांव का नाम बदलकर श्री कृष्ण नगर कर दिया गया है. नैनीताल में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग किया जा रहा है. पंचक्की-आरटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवालकर मार्ग किया गया है.
सीएम धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन बदलावों से जनता की भावनाओं का सम्मान होगा और भारतीय संस्कृति व विरासत से जुड़ाव बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ये नाम परिवर्तन ऐतिहासिक हस्तियों के योगदान को सम्मान देने और लोगों को भारतीय परंपराओं से प्रेरित करने के लिए किए गए हैं.
नाम बदलने के फैसले का कई संगठनों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. उनका मानना है कि यह कदम भारत की संस्कृति और इतिहास को सही पहचान दिलाने में मदद करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved