img-fluid

Uttarakhand: चमोली में बड़ा हादसा, बेकाबू कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

  • April 19, 2025

    चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले (Chamoli district) में बिरही-निजमुला मार्ग (Birhi-Nijamula Road) पर गाड़ी गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिर (Car falls 300 meter deep ditch) जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे हुई। सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।


    चमोली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि चमोली थाने को सूचना मिली कि काले रंग की एक ऑल्टो के10 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूके11 बी 3638 है, निजमुला घाटी के गाड़ी गांव के पास सड़क से नीचे गिर गई है। यह कार पगना गांव में एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान चालक का इस पर नियंत्रण खो गया और कार सड़क से उतर कर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। सभी गोलिम गांव के रहने वाले थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद है। राहत कार्य जारी है। मृतकों की लाशों को निकालने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की छानबीन जारी है। पुलिस की जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असल वजह क्या थी।

    अभी 12 अप्रैल को ही टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में महिंद्रा थार सड़क से उतरकर 200 मीटर की गहराई में गिर गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि उत्तराखंड में हर साल 1,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पहाड़ी इलाकों में खतरनाक, घुमावदार और संकरी सड़कें अक्सर खतरे को बढ़ा देती हैं।

    खासकर मानसून और सर्दियों के मौसम में खराब दृश्यता के कारण सड़कों पर यात्रा करना बेहद खतरनाक हो जाता है। बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट ने 12 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा नीति 2025 को मंजूरी दी थी। इस नीति का मकसद साल 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक की कमी लाना है। नीति का मकसद लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है।

    Share:

    BJP नेता किरीट सोमैया बोले- 'मस्जिदों पर लाउडस्पीकर फैला रहे ध्वनि प्रदूषण, तुरंत हटाने की मांग की

    Sat Apr 19 , 2025
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुलुंड इलाके (Mulund area) में कुछ मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकरों (Illegal loudspeakers from mosques) को हटाने की मांग तेज हो रही है। भाजपा नेता किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) ने शुक्रवार को इसे लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि इनकी वजह से ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved