जोशीमठ । वन विभाग ने सात नेपाली वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को वन्य जीव अधिनियम के तहत जेल भेजा दिया गया है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंज ऑफिसर धीरेश बिष्ट के अनुसार सीमान्त ग्राम गरपक के जंगलों मे नेपाली वन्य जीव तस्करों के घुसने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सात नेपालियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 350 बाइंडिंग वायर के फंदे, वन्य जीव का मांस का टुकड़ा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि सभी सातों तस्करों को कोरोना टेस्ट के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें वन्य जीव अधिनियम की धारा 51 के तहत जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी में वन विभाग के रैनी व सुराइथोटा अनुभाग की टीमें थीं, जिनमें दो महिला वन कर्मी भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved