• img-fluid

    उत्तराखंड: चुनाव हारे पुष्कर धामी पर आलाकमान की ‘हामी’ की इनसाइड स्टोरी…

  • March 23, 2022

    देहरादून। दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) वे व्यक्ति हैं, जिसकी वजह से बीजेपी ने अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया, ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है जब चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को बीजेपी ने सीएम बनाया है, आखिर ऐसी क्या वजह रही कि हार के बावजूद पुष्कर धामी सीएम चुने गए। पुष्कर धामी ने जिस तरह अपनी सीट खटिमा को छोड़कर पूरे प्रदेश में प्रचार किया ये जानते हुए भी कि उनकी सीट फंसी हुई है और वे हार सकते हैं, धामी की यही बात केंद्रीय नेतृत्व को प्रभावित कर गई।


    इसके साथ ही बीजेपी एक और पूर्व मुख्यमंत्री राज्य में नहीं करना चाहती थी, अन्य विकल्प राज्य में नई प्रतिस्पर्धा पैदा करते, जबकि धामी सभी को स्वीकार हैं और अपने छोटे से कार्यकाल में सभी को संतुष्ट रखने में सफल भी हुए हैं। ऐसे में धामी को रिपीट करने का फैसला नेतृत्व ने लिया, अब  आपको बताते हैं कि धामी पर आलाकमान से हामी भरी कैसे ?

    पुष्कर सिंह धामी ने मुश्किल समय में बहुमत दिलाया, 2017 में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, तब त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तकरीबन चार साल के बाद ही BJP ने त्रिवेंद्र रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया था, तीरथ सिंह का कार्यकाल भी महज तीन महीने ही रहा. चुनाव से ठीक पहले जुलाई 2021 में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. सात महीने में धामी ने करिश्मा कर दिया बीजेपी को 47 सीटों पर जीत दर्ज करवाई।

    धामी ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही सत्ताविरोधी रुझान को कमजोर कर दिया और जीत की इबारत लिखी, धामी के नेतृत्व में ही उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव लड़ा और दोबारा 47 सीटें पाकर सत्ता हासिल कर ली। छह महीने के अंदर दो बार मुख्यमंत्री बदलने से जनता में काफी रोष था, लेकिन धामी ने उसे अपने अंदाज में संभाल लिया, युवा नेता के तौर पर धामी सात महीने के अंदर एंटीइनकंबेंसी को दूर करने की कोशिश में कामयाब हुए।

    धामी सीएम बनते ही पुराने और युवा नेताओं के बीच तालमेल बैठाने में जुट गए, उन्हें पता था कि अगर ऐसा नहीं कर पाए तो सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें खुद होने वाली है, सीएम बनने के बाद भी धामी ने उत्तराखंड बीजेपी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं का ख्याल रखा। बड़े-बड़े फैसले लेने से पहले उन्होंने तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों से सलाह मशवरा कर निर्णय लिया। पार्टी और सरकार के बीच तालमेल बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से भी सुझाव मांगे, इससे उन्होंने वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच अच्छा तालमेल बनाया।

    जुलाई में पुष्कर धामी ने सीएम का पद सम्भाला,  इसके महीनेभर बाद कई योजनाओं का ऐलान किया, जैसे 10वीं-12वीं पास छात्रों को मुफ्त टैबलेट, खिलाड़ियों के लिए खेल नीति बनाने, जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने, पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने जैसी योजनाओं का ऐलान किया, इसने आम लोगों के बीच ना केवल बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ी. बल्कि धामी की लोकप्रियता शिखर पर पहुंचने लगी। इस तरह अपने कुशल राजनीतिक दूर दृष्टि और कौशल के दम पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ साथ जनता का दिल जीतने में सफल हो गए।

    Share:

    राहु के राशि परिवर्तन से इन लोगों की बढ़ेगी परेशानी, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां शामिल

    Wed Mar 23 , 2022
    नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र(Astrology) में राहु को पाप ग्रह कहा गया है. इसके अलावा इसे मायाबी ग्रह भी कहा जाता है. इस ग्रह की चाल को समझना बहुत मुश्किल होता है. आम जीवन में घटने वाली घटनाओं का सीधा संबंध राहु ग्रह से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मायाबी ग्रह राहु 12 अप्रैल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved