देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश (Heavy Rain) हुई जिसके बाद अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति नदी में लापता हो गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र (Kumaon Region) के उधम सिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar district) के कई इलाकों में दोपहर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिसके कारण लगभग 250 लोगों को निकाला गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसम कार्यालय ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था जिसके बाद शुक्रवार को राज्य भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले में शनिवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि लोहाघाट के ढोरजा गांव में भारी बारिश के बाद ढही गौशाला के मलबे में दबकर 58 वर्षीय माधवी देवी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लोहाघाट के मटियानी गांव में एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से 60 साल की शांति देवी की मौत हो गई.
पांडे ने कहा, तीन लोग – दो बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति-भूस्खलन में घायल हो गए और बाद में उन्हें बचा लिया गया. इस बीच, उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के कोंधा अशरफ गांव में अपने खेत में चारा काट रहे 38 वर्षीय गुरनाम सिंह, कैलाश नदी में अचानक पानी बढ़ने के बाद तेज धारा में बहकर लापता हो गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved