• img-fluid

    उत्तराखंड : हरियाणा की स्कूल बस 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, बच्चों समेत 7 की मौत

  • October 09, 2023

    नैनीताल (Nainital) । उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में हरियाणा की एक स्कूल बस हादसे (Hisar School Bus Accident) का शिकार हो गई. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत (7 people died) हो गई है, स्कूली बच्चे और शिक्षक शामिल हैं. घटना के बाद रात को रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया. 21 घायलों को रेस्क्यू (Rescue of 21 injured) कर अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल (Nainital School Bus accident) मार्ग पर यह हादसा हुआ था।

    नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर शाम सवा सात बजे जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहे से करीब 13 किमी पहले हिसार हरियाणा के पर्यटकों की एक बस करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे, पांच महिलाओं समेत सात की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। बस में 28 लोग सवार थे। रेस्क्यू के दौरान मंगोली गांव के इंदर पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गया। पोस्टमार्टम के लिए सभी के शव हल्द्वानी भेजे गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं।


    हिसार के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल आर्यनगर हिसार के शिक्षक स्कूल बस में परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बस में 28 लोग सवार थे जबकि, दूसरे वाहन में अंग्रेजी के शिक्षक अनिल कुमार समेत चार लोग सवार थे। अनिल ने बताया कि वे दो दिन पहले घूमने आए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक 19 घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया।

    अनिल ने बताया कि वने लोग रविवार देर शाम हिसार लौट रहे थे। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर नलनी घटगढ़ के पास बस अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस बीच, बस में सवार कई यात्री छिटक कर बाहर भी जा गिरे। खाई से लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

    सूचना के बाद पुलिस, दमकल व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल इलाज के लिए कालाढूंगी में सीएचसी पहुंचाया। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि खाई में घायलों को तलाशने के साथ ही रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं, घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, एसडीआरएफ समेत पहुंच गए थे।

    इन्हें लाया गया एसटीएच
    बचाव टीम ने पूजा, सोनाली, मोनिका, दीक्षा, विनीता, प्रियंका, समिनंदर कौर, अभिषेक, सोनिया, अमरजीत कौर, कमल प्रीत कौर , मुस्कान, प्रोमिला, अंकित, सुनीता, कपिल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।

    Share:

    ECI : आज पांज राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखें होंगी घोषित

    Mon Oct 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) यानी ECI सोमवार को पांच राज्यों (five states) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Assembly election dates announce) करने जा रहा है। साल के अंत तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), तेलंगाना (Telangana), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मिजोरम (Mizoram) में चुनाव होने हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved