देहरादून। उत्तराखंड (uttarakhand) के कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान ही इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वे काफी गुस्से में कैबिनेट की बैठक से बाहर निकले।
कोटद्वार में मांग रहे थे मेडिकल कॉलेज
हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने कहा कि वे पिछले कई सालों से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे है। उन्होंने कई बार यह मुद्दा सरकार के सामने उठाया लेकिन उनकी कहीं नहीं सुनी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्कर धामी सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लटका रही है. ऐसे में वे काम नहीं कर सकते।
फिर से कांग्रेस में जाने की अटकलें
हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के बगावती तेवर को देखते हुए माना जा रहा है कि वे अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में फिर से वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो अगले साल उत्तराखंड में होने वाले असेंबली चुनाव ( Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले यह बड़ा उलटफेर होगा।
हरक सिंह रावत पुराने कांग्रेसी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. उनके कांग्रेस ज्वॉइन करने पर पार्टी में हरीश रावत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved