नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को लागू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार की शाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे जुड़ा विधेयक पेश करने के लिए 27 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कभी भी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।
अगर यह विधेयक विधानसभा में पारित हो जाता है तो उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में यूसीसी को लागू करने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद इसके लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी बिल का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved