चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के दूरस्थ गांव (remote village)घुनी में एक ही परिवार (family) के पांच लोगों के शव घर पर मिले हैं। पत्नी और तीन बच्चों (children) के शव कमरे में मिले जबकि घर के मुखिया का शव दूसरे कमरे में फंदे में लटका मिला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस (Police reached the spot) मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, घटना बाद से गांव (Village) में मातम मसरा हुआ है।
दूरस्थ गांव घुनी निवासी (remote village resident) दिनेश लाल पीआरडी (PRD) में कार्यरत था। ग्रामीणों (villagers) ने बताया कि दिनेश लाल का शव एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी के फंदे में लटका मिला, वहीं पत्नी और बच्चों के शव दूसरे कमरे में संदिग्ध हालात में मिला। वहीं, आसपास के लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या खुद दिनेश ने बच्चों और पत्नी को मार डाला या फिर इसमें किसी की कोई साजिश है। इस पूरी घटना से पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को सही पता चल पाएगा। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गांव गांव गई है। इस हादसे में दिनेश पुत्र ध्यानी राम 38 साल, बीरा देवी पत्नी दिनेश 35 साल, अक्षय 7 वर्ष, नेहा 13 वर्ष और अरुण 8 वर्ष के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश ने एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी लगाई हुई थी। परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved