देहरादून। देहरादून (Dehradun) के चमन विहार इलाके में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) ने कांग्रेस नेता (Congress leader) और प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer) राजीव जैन (Rajiv Jain) के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सुबह करीब चार बजे शुरू हुई, जिसमें ईडी के साथ सीआईएसएफ की टीम (CISF team) भी शामिल रही।
बताया जा रहा है कि छापे के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद हुई है. राजीव जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इसे बीजेपी का चुनावी षड्यंत्र बताया. उनका कहना है कि निकाय चुनाव से पहले यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है. करण माहरा ने कहा कि राजीव जैन काफी समय से बीमार हैं और किसी पार्टी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रहे थे. यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी अपने एजेंडे पर काम कर रही है।
वहीं, भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी किसी के यहां बेवजह छापेमारी नहीं करती. उन्होंने कहा कि राजीव जैन पर पहले से ही नजर थी और यह कार्रवाई पूरी जांच के बाद हुई है।
राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान वह उनके सलाहकार भी रहे थे. राजीव जैन का नाम देहरादून में रियल एस्टेट और निवेश के बड़े कारोबारियों में शामिल है।
रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं राजीव जैन
ईडी की इस कार्रवाई के बाद चमन विहार इलाके में हलचल मची रही. मौके पर ईडी की करीब 18 गाड़ियां मौजूद थीं. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved