img-fluid

उत्तराखंड आपदा: तीन शव बरामद, मदद के लिए सेना भी उतरी

February 07, 2021

नई दिल्‍ली/चमोली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे को ऐहतियातन बंद किया गया। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली में तपोवन इलाके के रेनी गांव के पास पहुंचे। वह हादसे के बाद की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उधर ITBP के जवान तपोवन सुरंग को खोलने के लिए खुदाई कर रहे हैं जो मलबे के कारण पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। सुरंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ITBP ने बताया कि हमारी तीन टीमें रेस्क्यू मिशन में लगी हुई हैं जिसमें करीब 250 लोग शामिल हैं। 150 लोगों के लापता होने की आशंका है। अबतक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। भारतीय सेना ने बताया कि 4 आर्मी कॉलम्स, दो मेडिकल टीमों, एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स को रिंगी गांव में तैनात किया गया। सेना के हेलिकॉप्टर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।



उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हादसे की पीएम मोदी ने समीक्षा की और वहां के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की। पीएम मोदी ने सीएम को हर संभव मदद का भरोसा दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 या 9557444486 जारी किए गए।

Share:

हाईवे पर हादसा होते ही एंबुलेंस को हो जाएगी खबर, हाईटेक सिस्टम बनाने में जुटा मंत्रालय

Sun Feb 7 , 2021
नई दिल्ली। सड़क हादसा होते ही तुरंत घायलों को इलाज मिले, इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक अहम योजना पर काम कर रहा है। ऐसी तकनीकी व्यवस्था करने की तैयारी है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क हादसा होते ही तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को खबर हो जाएगी। जीपीएस सिस्टम से लैस एंबुलेंस की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved