देहरादून। कई दिनों के विचार-विमर्श (discussion) और चर्चा के बाद, पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के अगले मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के भी देहरादून में शपथ लेने की संभावना है। राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh( सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
दिग्गज भाजपा नेता होंगे शामिल
धामी सरकार के इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के कई मंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। खबरों के मुताबिक धामी और मंत्रिमंडल के 11 अन्य सदस्य शपथ लेंगे। राज्यपाल की तरफ से शपथ का समय दोपहर 2:40 बजे तय किया गया है।
उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ‘ऐतिहासिक’ इसलिए है क्योंकि राज्य में यह पहली बार होगा जब पिछले मुख्यमंत्री लगातार दूसरा कार्यकाल के लिए चुना गया। वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग हुआ, उत्तराखंड को कभी भी सरकार नहीं दोहराने के लिए जाना जाता था, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनावों में धामी ने राज्य में लगातार दूसरी बार अभूतपूर्व जीत हासिल की। हालांकि, धामी खटीमा की अपनी सीट हार गए थे।
धामी के नाम पर था संशय!
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड उन चार राज्यों में से एक था जहां भाजपा ने हालिया विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। उत्तर प्रदेश के अलावा, गोवा और मणिपुर सहित अन्य राज्यों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद उतनी स्पष्ट नहीं थी। लेकिन अब तय हो गया है कि सभी राज्य पिछले नेता को ही अगले कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री की भूमिका में देखेंगे। प्रमोद सावंत गोवा के सीएम बने रहेंगे और मणिपुर के बीरेन सिंह ने सोमवार को एक और कार्यकाल के लिए शपथ ली।
क्या हो सकता है सरकार गठन के बाद धामी सरकार का एजेंडा?
सरकार गठन के बाद धामी के एजेंडे में समान नागरिक संहिता होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव से पहले लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। समान नागरिक संहिता उनमें से एक महत्वपूर्ण है और हम इसे भी पूरा करेंगे।”
खटीमा के अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनकी हार राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्रियों में से एक के लिए विश्वसनीयता की चुनौती बन सकती है। उन्होंने पिछले साल कार्यभार संभाला था जब एक के बाद एक त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत, दो मुख्यमंत्रियों ने पद छोड़ दिया था।
धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री के विजन में विश्वास करने और भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद देता हूं, जो उत्तराखंड के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक थे। एक आम कार्यकर्ता और मेरे जैसे सैनिक के बेटे पर भरोसा दिखा रहे हैं।”
पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 70 में से 47 सीटें जीती थीं, जिसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved