• img-fluid

    उत्तराखंड : चमोली जिले में भारी बरसात ने बरपाया कहर, घरों-दुकानों में घुसा मलबा, हाईवे पर फंसे कई वाहन

  • September 03, 2024

    चमोली । उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) में भारी बरसात (Heavy Rain) ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बरसात के साथ जमकर आसमान से आफत बरसती है। रविवार रात को भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग के पास सिमली कस्बे में भारी नुकसान (huge loss) हुआ है। कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया।

    साथ ही कई गाड़ियां भी मलबे में दब गए हैं। कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे भी मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे पर दोनों तरफ कई वाहन फंसे हैं। रविवार रात को कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में करीब नौ बजे से भारी बारिश होनी शुरू हुई।

    बारिश से सिमली सहित कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर, अपर बाजार, सुभाषनगर, आईटीआई मोहल्ले के लोग रात भर सो नहीं पाए। सिमली गांव के बीरेंद्र सिंह लडोला ने बताया कि सिमली बाजार के ऊपरी भाग से बहने वाले ट्वेटा गदेरा और चौसा गदेरा में रात को तेज गर्जना के साथ मलबा आया।

    मलबे की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। मलबे से बीरेद्र लडोला, जगदीश सिह, मोहन सिंह, मातवर सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, धनपाल सिंह सहित कई घरों व दुकानों में मलबा भर गया। साथ ही नरेंद्र बिष्ट की कार और दुपहिया वाहन मलबे में दब गए। सिमली में भारतीय स्टेट बैंक के सामने भी मलबा आया है।


    मलबे से सिमली में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर कई वाहन फंसे हैं। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत कार्यों के लिए मौके पर पहंच गए हैं। वहीं, बदरीनाथ हाईवे पातालगंगा के पास बंद है। साथ ही कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर सुनला के पास मलबा आने से वाहनों की आवाजाही ठप है।

    वर्ष 2013 में भी हुआ था नुकसान
    कर्णप्रयाग के सिमली बाजार में सन 2013 में भी इन दोनों गदेरों से काफी मात्रा में गलबा आया था। स्थानीय निवासी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कई बार जिला व तहसील प्रशासन को गदेरों के किनारे सुरक्षा दीवार बाने को कहा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में बारिश के दौरान खतरा बना रहता है।

    सिमली में अतिवृष्टि से दुकानों व घरों मलबा आने की सूचना मिली है। मलबे से कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे भी बंद हो गया है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। एसडीआरएफ व पुलिस के जवान मौके पर पहुचं गए हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। -नंदकिशोर जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली।

    चमोली के सिमली गांव को भारी नुकसान
    रविवार देर रात को आई तेज बारिश से चमोली जिले के सिमली गांव में भारी नुकसान हुआ है। 7 भवनों के क्षतिग्रत और होने और उनमें भारी मलबा आने की सूचना है। एक मकान में फंसे व्पक्ति को निकाल दिया गया है।

    बदरीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागल नाला, पाताल गंगा में मलबा व बोल्डर आने से बाधित हो गया। सीमा चौकियों को जोड़ने वाला जोशीमठ मलारी राजमार्ग पर मलबा आने से सड़क बाधित हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली-थराली-ग्वालदम सिमली में अवरुद्ध हो गया है। अवरुद्ध सडकों को मशीनों से खोलने का कार्य किया जा रहा है

    Share:

    आप-कांग्रेस हरियाणा में एक बार फिर साथ? गठबंधन के मूड में हैं राहुल गांधी

    Tue Sep 3 , 2024
    नई दिल्‍ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Assembly Elections) में भी कांग्रेस(Congress), आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मूड (mood to contest election)में है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन खबरें हैं कि सांसद राहुल गांधी आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। कहा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved