• img-fluid

    उत्तराखंडः अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 20 की मौत

  • November 04, 2024

    अल्मोड़ा। उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। करीब 40 यात्रियों से भरी बस (Bus filled with 40 passengers) गहरी खाई में गिर (falls into deep ditch) गई है। गढ़वाल-रामनगर रूट (Garhwal-Ramnagar route) पर सल्ट के पास यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना स्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है।


    जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

    हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताता की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया है। उन्होंने 20 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की। जिस जगह यह हादसा हुआ है वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है। यह जगह रामनगर के नजदीक है।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।’

    Share:

    एलओसी के पास पाकिस्तान ने चीनी कंपनी द्वारा विकसित तोपों का परीक्षण किया

    Mon Nov 4 , 2024
    श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक चीनी कंपनी द्वारा विकसित एसएच-15 की प्रतिकृति और 155 मिमी ट्रक-माउंटेड हॉवित्जर (Howitzer Cannon) सहित विभिन्न तोपखाना प्रणालियों का परीक्षण किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब पड़ोसी देश खाड़ी और पश्चिमी यूरोपीय देशों तथा अपने दीर्घकालिक सहयोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved