देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले (Nainital district) के ग्राम अधौड़ा के पास एक भीषण हादसा (horrific accident) हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत (Five death in accident) हो गई. हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इसी तरह प्रदेश के टिहरी गढ़वाल के घनसाली-घुट्टू मार्ग पर गुरुवार को वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में भी पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए थे?
जानकारी के अनुसार, नैनीताल के अधौड़ा के पास ओखलकांडा इलाके में 6 लोगों को ले जा रही जीप एक गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है. इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शोक जताया है. सीएम धामी ने लिखा, ‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
इससे पहले टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक में एक यूटिलिटी वैन खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस यूटिलिटी वैन में आठ लोग सवार थे. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने यूटिलिटी वैन के खाई में गिरने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved