नैनीताल (Nainital)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार धामों (Char Dham) के बाद अब नैनीताल (Nainital) के विश्व प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर (World famous Maa Naina Devi Temple) में रील बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही मंदिर प्रबंधन ने दिशा निर्देश जारी कर मंदिर आने वाले भक्तों को मर्यादित कपड़े (Decent clothes) पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के निर्देश जारी किए हैं।
मंदिर का संचालन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट प्रबंधन के प्रवक्ता शैलेंद्र मेलकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है. यहां देशभर के कोने-कोने से भक्त मां नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों द्वारा रील्स बनाई जाती है, जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के निर्देश जारी किए हैं।
अगर किसी ने बनाई रील तो मोबाइल होगा जब्त
शैलेंद्र मेलकानी ने बताया कि बीते दिनों एक महिला द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिससे हजारों लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने के फैसले पर रोक लगाई है. अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक को रील बनाता हुआ पाया जाएगा तो उसका मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved