img-fluid

Uttarakhand: अल्मोड़ा के घने जंगल में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर खाक

  • April 25, 2025

    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले (Almora district) की द्वाराहाट तहसील में तल्ली मिरई और किरौली के बीच घने जंगलों में भीषण (Fierce Dense Forests) आग लग गई है, जिससे सैकड़ों पेड़ जलकर खाक (Hundreds of trees burnt down) हो गए हैं. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें दूर-दूर से साफ दिखाई दे रही हैं।


    अभी भी धधक रहे जंगल
    हैरानी की बात यह है कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू पाने की कोई ठोस कोशिश नहीं की गई है और जंगल अभी भी धधक रहे हैं. गर्मियों की शुरुआत होते ही पहाड़ों के चीड़ के जंगल आग की चपेट में आने लगते हैं।

    हर साल जंगल में लगने वाली आग की घटनाएं लाखों पेड़ों को निगल जाती हैं, जिससे करोड़ों की वन संपदा बर्बाद हो जाती है. इसके साथ ही हजारों वन्य जीवों का आशियाना उजड़ जाता है या उनकी जान चली जाती है।

    पिछले साल कई वन्य क्षेत्रों में लगी थी भयानक आग
    पिछले साल पहाड़ों पर आग लगने की घटना से लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो गई थी. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में सबसे अधिक आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं. इसके अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जैसे जिलों के कई जंगली क्षेत्र भी आग की चपेट में आए थे।

    वहीं गढ़वाल मंडल की बात करें तो यहां नरेंद्र नगर, उत्तरकाशी, मसूरी, कोटद्वार, टिहरी गढ़वाल, गोपेश्वर, रूद्रप्रयाग जैसे कई वन्य क्षेत्र आग की चपेट आ गए थे. उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक, आग लगने से 749.6375 रिजर्व फॉरेस्ट एरिया (हेक्टेयर) प्रभावित हुआ था।

    Share:

    बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गठित की चार नई कमिटी, 4 मई को बड़ी बैठक

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Elections 2025) के मद्देनजर पटना(Patna in the wake of) में गुरुवार को हुई महागठबंधन(Grand Alliance) की दूसरी बैठक में कई निर्णय(Many decisions) लिए गए। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन ने आगामी चुनाव को लेकर घटक दलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved