देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर प्रकृति का कहर बरपाता नजर आ रहा है। बारिश और भूसख्लन (LandSlide) से लोगों के हाल बेहाल है। टिहरी (Tihri) के चंबा में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई। हरिद्वार में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं, पूरे प्रदेश में 22 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभवाना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
चंबा में सोमवार को अचानक हुए भूस्खलन के मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई। चार माह का बच्चा, उसकी मां और बुआ बैठे थे। इन्हें रेस्क्यू करने में छह घंटे लग गए। मलबा हटाकर मिली कार को कटर से काटकर उसमें फंसे मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी। वहीं,देर शाम को मलबे से दो और शव निकाले गए।
चंबा थाना प्रभारी एसएस बुटोला ने बताया कि टिहरी के कंडीसौड़ जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी कार से अपने ससुराल रानीचौरी के डारगी जा रहे थे। खंडूड़ी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। इनदिनों घर आए हुए थे। कार में उनके साथ पत्नी पूनम खंडूड़ी (25), चार महीने का बेटा और बड़ी बहन सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद सवार थे। सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग वह चंबा बाजार पहुंचे। उन्होंने चंबा थाने के पास नई टिहरी रोड पर सड़क किनारे पहाड़ी की तरफ कार को खड़ा कर दिया और बाजार में सामान लेने चले गए। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और भारी भरकम मलबा कार के ऊपर आ गिरा। इसमें सुमन खंडूड़ी की पत्नी, बड़ी बहन और बच्चा कार के अंदर मलबे में दब गए।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भारी मलबा हटाकर तीनों को रेस्क्यू किया, लेकिन मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मलबा हटाने के दौरान देर शाम को एक युवक का शव भी बरामद किया गया। युवक के दबे होने का पहले पता नहीं था। उसकी शिनाख्त प्रकाश राज (25) पुत्र फलदास निवासी नवागर ज्ञानसू चंबा टिहरी के रूप में हुई है। बाद में एक और शव बरामद किया गया। कुल 6 लोगों की मौत हुई है।
12 वीं तक के स्कूल बंद
टिहरी जिले के भीलांगना, चंबा और नरेंद्र नगर में पहली से 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
हरिद्वार में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
हरिद्वार में मंगलवार सुबह के समय तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव हो गया। स्कूली बच्चे, अभिभावक, कर्मचारी सुबह भीगते हुए स्कूल दफ्तर गए। देर रात से ही हरिद्वार में बारिश हो रही है। बाजारों में पानी भर गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved