नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) में दर्दनाक सड़क हादसे (tragic road accidents)में दो युवकों की मौत(two youths died) हो गई। यहां बिसौली कोतवाली क्षेत्र (Bisauli Kotwali area)में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. एक युवक बाइक चलाते समय मोबाइल से रील बना रहा था, जिससे उसका ध्यान भटक गया और वह सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर रील बनाने की लत कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाती है. ऐसा ही दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Budaun) में हुआ. यहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक बाइक चलाते समय रील बना रहा था, उसी दौरान ये हादसा हो गया.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम बिसौली कोतवाली क्षेत्र के असफपुर रोड पर हुई. पुलिस का कहना है कि 22 वर्षीय नेकपाल फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सांडोला गांव का रहने वाला था. वह असफपुर से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान मोहकमपुर गांव के पास उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई.
दूसरी बाइक चला रहे युवक की पहचान 24 वर्षीय अमर प्रताप के रूप में हुई, जो कौरैरा गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पता चला है कि अमर प्रताप ने अपनी बाइक के हैंडल पर मोबाइल फोन माउंट कर रखा था. दुर्घटना के समय वह एक रील रिकॉर्ड कर रहा था. तेज रफ्तार में होने से सामने से आ रही नेकपाल की बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.
बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के.के. सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमर प्रताप का ध्यान मोबाइल स्क्रीन पर था, जिसके कारण उसे सामने आती हुई बाइक नहीं दिखी और यह भयानक हादसा हो गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही, विशेष रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved