लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में शनिवार 25 मई को 14 सीटों पर हुए मतदान में दशमलव एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम (low voting percentage) हुआ है और कुछ सीटों के मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार की शाम को मतदान सम्पन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उत्तर प्रदेश की इन 14 सीटों पर 54 प्रतिशत मतदान होने की बात कही थी। मगर देर रात निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर यूपी में मतदान 54.04 प्रतिशत दिखाया गया। रविवार की शाम को इस मोबाइल एप वोटर टर्न आउट पर यूपी की सीटों के लिए जो मतदान प्रतिशत अंकित किया गया, उसे नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है।
कुल मतदान प्रतिशत 54.04 प्रतिशत
2019 और इस बार के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों पर हुआ मतदान
लोकसभा सीट 2019 का मतदान प्रतिशत इस बार का मतदान प्रतिशत
सुल्तानपुर 56.37 55.63
प्रतापगढ़ 53.56 51.52
फूलपुर 48.70 48.91
इलाहाबाद 51.83 51.82
अम्बेडकरनगर 61.08 61.58
श्रावस्ती 52.08 52.83
डुमरियागंज 52.26 51.97
बस्ती 57.19 56.67
संत कबीरनगर 54.20 52.60
लालगंज सु. 54.86 54.39
आजमगढ़ 57.56 56.12
जौनपुर 55.77 55.59
मछलीशहर सु. 56.02 54.38
भदोही 53.53 53.07
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के बाकी चरणों की तुलना में सबसे कम वोट पड़े। प्रचंड गर्मी के कारण कई स्थानों पर कम संख्या में वोटर निकले। यूपी की 14 सीटों पर 54 प्रतिशत वोट पड़े। उत्तर प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सबसे अधिक 61.58 प्रतिशत मतदान अम्बेडकरनगर सीट पर हुआ और सबसे कम 48.91 वोट फूलपुर सीट पर पड़े। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भी इन 14 सीटों में से अम्बेडकरनगर सीट पर ही सबसे अधिक मतदान हुआ था।
छठे चरण के मतदान में सुलतानपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी, अम्बेकरनगर सीट पर सपा के लालजी वर्मा और भाजपा के रितेश पाण्डेय, डुमरियागंज में मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल, आजमगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी व भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेन्द्र यादव, दिल्ली उत्तर पूर्व में मनोज तिवारी का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved