कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। यहां पर अपराधी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं और सरकार अपराध को रोकने में नाकाम है। भ्रष्टाचार में अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से डूबे हुए हैं और बिना कमीशन को कोई काम नहीं हो रहा है। यह बातें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कही।
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी भाग लेने जा रही है। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है और योगी सरकार के खिलाफ प्रभारी संजय सिंह बराबर मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने नयागंज स्थित एक धर्मशाला में चुनावी बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है, यूं कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज फैला हुआ है। योगी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है, क्योंकि हाथरस, बदायूं, कानपुर और गोरखपुर में जिस तरह से बच्चियों के साथ बलात्कार हुए हैं वह कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है और अपराधी बेलगाम हैं। योगी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है, अब तो लूट खसोट भी शुरु हो गई है। कानपुर में एक व्यक्ति के घर 106 साल पुराना बिजली का बिल भेज दिया गया जो यह दर्शाता है कि किस तरह उत्तर प्रदेश में लूट हो रही है। आगे कहा कि राम के नाम पर भाजपा सिर्फ लोगों की भड़का रही है, पूजा कैसे करनी है भाजपा के लोगो से ज्यादा हम जानते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved