img-fluid

उत्‍तरप्रदेश ने बीजेपी को दिया झटका, घर से निकले ही नही वोटर्स, सीटें भी कम हुईं और वोट शेयर भी गिरा

June 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश केंद्र (Uttar Pradesh Centre)की राजनीति में एक बड़ी भूमिका(big role) निभाता है। बीते दो चुनाव में बीजेपी(BJP) को सिर आंखों पर बसाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)ने इस बार झटका दे दिया। उसका परिणाम भी यह हुआ कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका। वहीं उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की ना केवल सीटें कम हुईं बल्कि वोट शेयर भी गिर गया। 2019 के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर उत्तर प्रदेश में 49.6 फीसदी था जो कि 2024 में गिरकर 41.4 फीसदी हो गया। योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर और पीएम मोदी का वाराणसी भी बीजेपी को ज्यादा वोट नहीं दिला सका।

उत्तर प्रदेश में कम हुई वोटिंग


उत्तर प्रदेश में इस बार बहुत सारे लोग वोट डालने घर से निकले ही नहीं। कई सीटों हजार से लेकर 2.2 लाख तक कम वोट पड़े। वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद कम वोट पोल हुए। राजनाथ सिंह के क्षेत्र लखनऊ और फैजाबादा सीट पर भी वोटिंग कम हुई। इसके अलावा अमेठी और रायबरेली में भी वोटिंग कम हुई। जिन लोकसभा सीटों पर इस बार ज्यादा वोटिंग हुई उनमें गौतम बुद्ध नगर , बरेली और कौशांबी शामिल हैं। इन सीटों पर भी बीजेपी का वोट शेयर 2019 के मुकाबले कम हो गया।

बीजेपी को इस बार 50 लाख कम वोट मिले

मीडिया की एक की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2019 में 8.6 करोड़ वोट में से बीजेपी को 4.3 करोड़ वोट मिले थे। वहीं इस बार 8.8 करोड़ वोट में से 3.6 करोड़ ही मिल पाए। इसकी एक वजह यह भी है कि बीजेपी ने इस बार तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी जिनपर पिछला बार वह लड़ी थी। इसमें बिजनौर, बागपत और घोसी सीट शामिल है। लेकिन अगर केवल 75 सीटों की बात की जाए तब भी बीजेपी को इस बार 50 लाख कम वोट मिले। एवरेज देखें तो हर सीट पर लगभग 67 हजार वोट का नुकसान हुआ।

नगीना सीट से चंद्रशेखर जीते

मथुरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और फतेहपुर सीकरी जैसी 12 सीटं पर बीजेपी का एक लाख से ज्यादा वोट कम हो गया। इसके अलावा 36 सीटों पर 50 हजार से ज्यादा वोट कम हुआ। इसमें अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मैनपुरी और वाराणसी शामिल हैं। वाराणसी में इस बार प्रधानमंत्री मोदी को ही 60 हजार वोट कम मिले। पिछली बार 75 में से आठ सीटें बीएसपी ने जीती थीं। वहीं इस बार सपा और कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं। नगीना सीट पर चंद्रशेखर जीत गए।

Share:

बिहार में बीजेपी नेताओं ने की 56 सभाएं, मोदी-शाह की टीम के सामने राहुल-खरगे का प्रचार रहा पस्त

Sat Jun 8 , 2024
पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सात चरण के दौरान चुनाव प्रचार (Election Campaign) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टॉप लीडरशिप ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सभा और रैलियां की। गठबंधन के दूसरे दलों के कैंडिडेट के प्रचार में कांग्रेस (Congress) का रिकॉर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved