img-fluid

उत्तर प्रदेश : पति को छोड़ प्रेमी के साथ शुरू किया नया जीवन, फिर 20वें दिन हो गई मौत

July 11, 2021

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी में एक नवविवाहिता (newlyweds) की उसके प्रेमी के घर संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसके घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। नवविवाहिता शादी के बाद अपने प्रेमी के संग चली गई थी। बाद में थाने पर हुए समझौते के बाद उसे प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी गई थी। अब उसकी मौत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के डेबरा गांव निवासी रामधनी की पुत्री जगपता शादी के बाद अपने प्रेमी उमेश के साथ कहीं चली गई। इस बीच परिजनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया। फिर थाने मेंं जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। दोनों कुछ दिन बाद मिल गए, जिसके बाद थाने में समझौता हुआ।

29 जून को थाने पर दोनों पक्ष का समझौता हुआ, जिसमें नवविवाहिता जगपता के पिता ने प्रेमी उमेश के साथ बेटी को रहने की इजाजत दे दी, लेकिन उसने कहा कि आगे से उसका बेटी से कोई संबंध नहीं रहेगा। उमेश उसके चचेरे भाई खुशीराम के साले का बेटा है।



इस समझौते के बाद जगपता अपने प्रेमी उमेश के साथ उसके घर चली गई। लेकिन शनिवार (Saturday) शाम को पिता को सूचना मिली, कि जगपता की मौत हो गई है। इस सूचना के बाद परिजन बेटी के प्रेमी के घर पहुंच गए। उन्होंने उमेश के घरवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

उधर आरोपी उमेश के पिता रामधनी का कहना है कि दो-चार दिन से जगपता बीमार थी, फिर कुछ ठीक हुई, लेकिन शनिवार शाम पांच बजे उसकी हालत ज्यादा खराब हुई, तो अस्पताल लेकर गए। वहां उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध प​रिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share:

बगैर मास्क वाले पर्यटकों को डांटने वाले स्लम बॉय को पुलिस ने बनाया जागरुकता प्रहरी

Sun Jul 11 , 2021
धर्मशाला । कोरोना की दूसरी लहर के कहर ढाने के बाद नियमों में कुछ छूट दी गई तो उत्तर भारत में मैदानी इलाकों के लोग पहाड़ों की तरफ रुख करने लगे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में धर्मशाला (Dharmshala) के मैक्लोडगंज हिल स्टेशन (Macklodgunj hill station) पर फिल्माई गई एक वीडियो ने सभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved